Facebook Se Paise Kaise Kamaye : क्या आपको पता है कि फेसबुक से जुड़े अनेकों लोग आज हजारों में पैसे कमा रहे हैं? क्या आप भी Facebook का सबसे ज्यादा यूज करते हैं लेकिन अभी तक एक रुपए भी नहीं कमा पाएं हैं? अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपने पढ़ने के लिए एक बेस्ट आर्टिकल का चुनाव किया है। फेसबुक पर एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से बिना इन्वेस्ट किए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। अगर आपने गूगल पर सर्च किया है “Facebook Se Paise Kaise Kamaye” तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी हेल्पफुल होने वाला है। इस आर्टिकल में आप फेसबुक से कमाई के अनेकों स्रोतों के बारे में पढेंगे।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Facebook एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ पर 366 मिलियन से ज्यादा भारतीय लोग एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही फेसबुक पर ऐसे अनेकों ग्रुप और पेज हैं, जहाँ पर लाखों की सख्या में मेंबर मौजूद हैं। लेकिन सवाल यह है कि “Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?” अगर आप भी इस सवाल को लेकर इन्टरनेट पर रिसर्च कर रहें हैं, तो जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, Facebook से कमाई का सबसे पड़ा स्रोत Facebook Groups & Pages हैं जिसकी मदद से प्रतिमाह 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपए तक आसानी से कमाएं जा सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आर्टिकल में आगे अनेकों तरीके बताएं गए हैं इन्हें आखिर तक जरुर पढ़ें।
फेसबुक पर जिनके पास अकाउंट है उन्होंने अपने होम टैब में अनेकों ऐसी पोस्ट देखी होंगी, जो अनजान होती है, इस पोस्ट में किसी तरह की इनफार्मेशन होती है, जिसकी मदद से लोगो की हेल्प होती है। ऐसी पोस्ट फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पेज की हो सकती है। क्या आपको पता है इस तरह के फेसबुक पेज द्वारा पैसे कमाएं जा सकते हैं? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, आज के टाइम में अनेकों ऐसे फेसबुक पेज मौजूद हैं जो महीने का 20 हजार या इससे भी अधिक पैसे कमा रहें है।
अगर आप भी फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Topic सेलेक्ट करना होगा, जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो, या फिर आप ऐसे टॉपिक का चुनाव कर सकते हैं जिसके ऊपर आप एक प्रोफेशनल लेवल की रिसर्च कर सकते हैं। टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद आपको विषय के हिसाब से अपने पेज का सेटअप करना होगा और साथ ही Proffesional Facebook Page तैयार करना होगा, इसके लिए आपको Page पर एक आकर्षित Logo और इन्फोग्रफिक Cover फोटो लगानी होगी, जिसकी मदद से लोग आपके पेज पर आसानी से विजिट कर सकते हैं। अब आपको फेसबुक पेज की सभी सेटिंग को कम्पलीट कर लेना है।
पेज की सेटिंग और सेटअप कम्पलीट करने के बाद, आपको हर दिन 2 Post और Reel / Video Publish करनी है, जिसमे लोगो को यूनिक इनफार्मेशन मिल सके। लगभग 50 से 100 पोस्ट करने के बाद आप फेसबुक पेज पर Monetization Enable कर सकते हैं, यहाँ पर आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण डिटेल देनी होती है।
Monetization Enable करने से पहले आपको निम्लिखित बातों का ध्यान देना होगा।
- Facebook Page पर 5000 फोलोवर होना चाहिए
- Facebook Page पर 60,000 Hours का Watch Time कम्पलीट होना चाहिए।
- जब कोई यूजर आपके फेसबुक विडियो या रील को 1 मिनट तक देखता है तक आपका 1 Watch Time काउंट किया जाता है।
अगर आप उपरोक्त सभी Criteria को पूरा कर लेते हैं तब आपकी फेसबुक पर कमाई शुरू हो जाती है। जिन लोगो का सवाल है कि “Facebook Se Paise Kaise Kamaye?” उनके लिए यह कमाई का सबसे आसान और बेस्ट तरीका हो सकता है।
Facebook AD Manager से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हैं, तब आपने वहां पर Facebook Page / Facebook Group में कुछ ADS जरुर देखे होंगे। क्या आपको पता है यह सभी Ads किसी भी नार्मल व्यक्ति द्वारा ही बनाए जाते हैं। Facebook पर चलने वाले एड्स को बनाने वाले Creator को Facebook AD Manager कहा जाता है। आज के समय में यूट्यूब पर अनेकों विडियो उपलब्ध हैं जहाँ पर कुछ भी सिखा जा सकता है। आप यूट्यूब की मदद से फेसबुक पर Ads Create करना सीख सकते हैं।
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे एक Facebook Ad Manager को सबसे पहले निम्नलिखित प्रक्रिया को समझान होगा –
- सबसे पहले Facebook पर एक बिजनेस अकाउंट बना लें।
- Facebook Ads Manager को Nevigate करें।
- Advertisement का उद्देश्य तय करें।
- जिन Audience तक आप अपना Ads पहुचना चाहते हैं, उन्हें अच्छी तरह समझें।
- Ads के लिए अपने अनुसार बजट निधारित करें।
- अपने Ads को चलने के लिए एक सही लोकेशन का चुनाव करें।
- अपना Ads खुद बनाकर रनिंग करें।
- Ads की सभी एक्टिविटी कम्पलीट होने के बाद Ads को एक्टिव करें
- Ads Permission मिलने के बाद उसके एनालिस्ट रिपोर्ट पर ध्यान दें और इसके हिसाब से Ads को इम्प्रूव करें।
इस तरह से जब आपके Ads पर विजिटर आने लगते है तब आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
Facebook पर Freelancing करके पैसे कैसे कमाएं
Freelancing का साधारण भाषा में अर्थ है अपने स्किल के हिसाब से किसी भी काम को ग्राहक के अनुसार टाइम से करना। इसमें आप अपनी स्किल के अनुसार किसी भी समय कोई प्रोजेक्ट ले सकते हैं। अगर आपके पास किसी कंप्यूटर स्किल का अनुभव है और आप उस काम को कम समय में पूरा कर सकते हैं, तब आप फेसबुक की मदद से अपने ग्राहक को आसानी से ढूढ सकते हैं। फेसबुक में ऐसे अनेकों ग्रुप है जहाँ पर लोगो को अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ने के लिए एक Freelancer की जरुरत पड़ती है। ग्रुप के माध्यम से आप अपने ग्राहकों से कनेक्ट होकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
Freelancing Skill इस प्रकार हो सकती हैं –
- Video Editing
- Photo Editing
- Web Desiging
- Content Writing
- Proof Reading
- Script Writing
Facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
Affliate Marketing का नाम सुनते ही आपके मन में खयाल आता होगा कि शायद यह मार्केटिंग सम्बंधित काम होगा, जिसमें लोगो के पास जाकर सेवाओं के बारे में बताया जाता होगा, लेकिन जानकारी के लिए बाताना चाहेंगे Affliate Marketing थोडा सा अलग है। Affliate Marketing में किसी कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए एक प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसमे ऑनलाइन सोशल प्लेटफार्म पर मौजूद यूजर के लिए एक लिंक प्रोवाइड किया जाता है, जिसकी मदद से लिंक शेयर करने वाले यूजर की कामिसन के रूप में कमाई होती है।
फेसबुक पर पेज और ग्रुप के माध्यम से Affliate Marketing करके अच्छे पैसे कमाएं जा सकते हैं, आप Affliate Link को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर करके, किसी भी तरह के प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं। इसके लिए जरुरी है आप ऐसे ओडियन्स को टारगेट करें, जो ऑनलाइन खरीदारी में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रखते हों।
नीचे बताई गई सभी कंपनियां Affiliate Program चलाती हैं –
- Amazon Associate
- Flipkart
- Meesho
- BigRock
- Reseller Club
इन सभी कंपनियों के Affiliate Program की मदद से 30 – 40 हजार रुपए महीना कमाया जा सकता है।
Facebook पर Sponsorship से पैसा कैसे कमाएं
Sponsorship से मतलब है, किसी सर्विस के बारे में पब्लिक को इनफार्मेशन देना, जिसके जरिए, सर्विस पर इन्वेस्ट किया जाए। ऐसे में अगर आपके पास फेसबुक पर पेज और ग्रुप मौजूद है जिसमे अच्छे खासे मेंबर हैं। तब आप जारी की गई सर्विस को अपने ग्रुप या पेज पर Sponsor करके सर्विस प्रदाता की मदद से अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।
Facebook पर Sponsorship के लिए आप यह तरीके यूज कर सकते हैं।
- Facebook Page & Groups में सर्विस या प्रोडक्ट का रिव्यु कर सकते हैं
- Facebook Reel के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का Sponsor कर सकते हैं।
- Facebook Messager Group के माध्यम से किसी सर्विस का Sponsor कर सकते हैं।
Facebook पर Refrral Link शेयर करके पैसे कमाएं
Refrral Link वह लिंक होते हैं जो किसी सोशल मीडिया यूजर द्वारा अन्य प्लेटफार्म पर शेयर किए जाते हैं। इन लिंक के माध्यम से कोई दूसरा यूजर उस लिंक से जुडी सर्विस का लाभ उठा पाता है, और इसके बदले, लिंक शेयर करने वाले यूजर की कमिसन बन जाती है, लेकिन सवाल यह है कि Facebook पर Refrral Link से कैसे कमाई की जा सकती है?
सबसे पहले तो आपके लिए यह समझान जरुरी है कि 36 करोड़ से ज्यादा भारतीय लोग फेसबुक यूज करते हैं, जिसमे से 50% फेसबुक यूजर इस सोशल मीडिया पर घंटो अपना टाइम बिताते हैं।
अगर इसमें से भी आधा किया जाए तो लगभग 25% यूजर, ऐसे हैं जो फेसबुक ग्रुप और पेज पर एक्टिव रहते हैं।
जिसका सीधा मतलब हैं कि अगर आप Facebook Page / Groups बनाकर, उसमे यूनिक Content Publish करते हैं तब आप ग्रुप में मेंबर को आसनी से बढ़ा सकते हैं। अगर आपके ग्रुप में मेंबर बढ़ जाते हैं, तब आप यहाँ पर किसी भी कंपनी का Reffral लिंक शेयर करके महीने के 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आप सही ओडियंस का चुनाव करते है तब आप शायद बताई गई कमाई से भी ज्यादा इनकम जनरेट कर सकते हैं।
Facebook Page/Group बेचकर पैसे कैसे कमाएं
जैसाकि हम सभी जानते हैं फेसबुक पर ऐसे भी ग्रुप और पेज हैं जिनके पास लाखों मेंबर मौजूद हैं। लेकिन वह इस बात से अनजान होंगे कि उनके ग्रुप को बेचकर हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग की दुनिया में अनेकों ऐसे लोग हैं जिनको अपनी सर्विस को बेचने या अधिक लोगो तक पहुँचाने के लिए एक ज्यादा मेंबर वाले Facebook Group & Pages की जरुरत पड़ती है।
अगर आपके फेसबुक ग्रुप या पेज पर मेंबर की संख्या ज्यादा है तब आप अपने ग्रुप या पेज को एक अच्छी रकम में बेच सकते हैं। इसके लिए आप फेसबुक ग्रुप में अपनी जरुरत के हिसाब से एक पोस्ट दाल सकते हैं और @everyone वर्ड का उपयोग कर सकते हैं इससे ग्रुप में लाखों मेंबर के पास आपकी पोस्ट की नोटिफिकेसन पहुँच जाएगी, जिसको ग्रुप या पेज की जरुरत होगी वह तुरंत आपसे कांटेक्ट कर लेगा।