Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : फीचर से लैस स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल हर काम मोबाइल से ही पूरा हो जाता है। टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के साथ मोबाइल यूजर की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के अधिकतम यूजर कम से कम 5 घंटे रोजाना मोबाइल में सोशल मीडिया यूज करने में बर्बाद करते हैं। कुछ यूजर ऐसे भी हैं जो पैसे कमाने के तरीकों के बारे में रिसर्च करते रहते हैं क्या आप भी ऐसी रिसर्च कर रहे हैं? क्या आपको पता है Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye? अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते तो, आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढना चाहिए, क्योकिं इस आर्टिकल में मोबाइल से पैसे कमाने के अनेकों तरीके बताए गए हैं जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

mobile se online paise kaise kamaye

Mobile Se Online Kitne Paise Kama Sakte Hain Overview

Mobile Se Paise Kamane Ke Tarike

Average Income (Per Month)

Online Teaching

30 हजार रुपए से 2 लाख रुपए 

Freelancing

5 हजार रुपए से 75 हजार रुपए

Blogging

1 हजार रुपए से 60 हजार

Content Creation

20 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए   

Content Writing

1 हजार रुपए से 30 हजार रुपए

Youtube

5 हजार रुपए से 1 लाख रुपए 

Affiliate marketing

5 हजार रुपए से 1 लाख रुपए

Social Media Marketing 

1 हजार रुपए से 1 लाख रुपए

Instagram 

1 हजार रुपए से 1 लाख रुपए

Facebook 

1 हजार रुपए से 1 लाख रुपए

Google 

1 हजार रुपए से 30 हजार रुपए

Referral Application 

1 हजार रुपए से 20 हजार रुपए

Photography

20 हजार रुपए से 70 हजार रुपए

Dropshipping

20 हजार रुपए से 1 लाख रुपए 

Dropsevicing

30 हजार रूपए से 1 लाख रुपए

Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय में कोई भी ऐसा नहीं होगा जिसके पास एक स्मार्टफोन ना हो, लेकिन ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का उपयोग मनोरंजन के लिए करते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो स्मार्टफोन से कमाई करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye ? आज इस आर्टिकल से आप मोबाइल से ऑनलाइन कमाने के तरीकों के बारे में जानेंगे।

Online Teaching 

अगर आप Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye के बारे में रिसर्च कर रहें हैं तो Online Teaching आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इसमें आपको एक स्मार्टफोन की जरुरत होगी और उसके साथ एक अच्छी स्पीड वाला इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप Youtube के माध्यम से अपना एक टीचिंग चैनल बना सकते हैं और यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने फॉलोवर बढाने होंगे। इसके बाद आप लोगों को टीचिंग का पेड ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप टीचिंग के लिए ज्वाइन कर सकते हैं जैसे –

  • Vedantu
  • Buyj’s
  • Unacademy
  • Physics Wallah

इन सभी प्लेटफार्म की मदद से एक अनुभवी टीचर 30 हजार से 1.5 लाख रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं।

Freelancing

Freelancing से मतलब है अपने अनुसार किसी तरह के प्रोजेक्ट के ऊपर काम करना, इसमें क्लाइंट द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्यों को पूरा करना होता है, और इस काम को करने वाले को Freelancer कहा जाता है। एक फ्रीलांसर अपनी योग्यता के अनुसार Freelancing का काम कर सकता है, इसमें कंप्यूटर सम्बंधित वर्क या अन्य सर्विसेज शामिल हो सकती हैं। आज के समय में अनेकों फ्रीलांसर वेबसाइट मौजूद हैं जिसकी मदद से आपको आसानी से काम मिल जाता है। यहाँ पर आपकी इनकम का कुछ हिस्सा वेबसाइट लेती है और बाकी आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाता है। एक फ्रीलांसर की औसतन कमाई 70 हजार प्रतिमाह हो सकती है।

Blogging

आज के समय में Blogging के छेत्र में बढ़ावा देखने को मिला हैं, क्यूंकि लोग नौकरी करने के बदले खुद का काम करना ज्यादा पसंद करते हैं। ब्लॉगिंग दो तरह से की जा सकती है जिसमें वीडियो ब्लॉगिंग और वेबसाइट ब्लॉगिंग शामिल हैं। अगर आप किसी टॉपिक के बारे में जानकारी रखते हैं तब आप उस टॉपिक को लेकर वीडियो ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉग बना सकते हैं। 

 

आज के समय में  मोबाइल से ब्लॉगिंग करना आसान हो गया है क्यूंकि आपको इसमें हाई डेफिनेसन का कैमरा और वेब ब्लॉगिंग के लिए अनेकों ब्राउज़र मिल जाते हैं। इन दोनों ही प्लेटफार्म पर आपको सब्सक्राइबर और व्यूअर की जरुरत होती है, जिसकी मदद से आपको आसानी से Adsence का अप्रूवल मिल पाता है। ब्लॉगिंग के लिए एडसेंस ही एक जरिया है जो आपकी लाखों में कमाई करवा सकता है। Adsense की मदद से आप औसतन 60 हजार रुपए तक महीना कमा सकते हैं।

Content Writing

अभी कुछ सेकेंड पहले आपने ब्लॉगिंग के बारे में पढ़ा था, लेकिन क्या आपको पता है, एक प्रोफेशनल लेवल की ब्लॉगिंग करने के लिए एक अच्छे राइटर की जरुरत होती है। अगर आप ब्लॉग पर व्यू बढ़ाना चाहते हैं तो आपको व्यूअर लिए यूनिक इनफार्मेशन तैयार करनी होगी, जो व्यूअर के काम आए और उनके जीवन में हेल्प करे। इस तरह की इनफार्मेशन एक Professional Content Writer ही लिख सकता है। 

 

Cotent Writer के प्रोफेशन को ही Content Writing के रूप में जाना जाता है, अगर आप एक अच्छे राइटर हैं तो आप ब्लॉग और यूट्यूब के लिए Web Content Writing और Script Writing का काम कर सकते हैं। इस काम को मोबाइल से Voice Typing के जरिए काफी आसानी से किया जा सकता है, क्यूंकि लैपटॉप या कंप्यूटर से टाइपिंग में काफी ज्यादा समय लग जाता है लेकिन मोबाइल की मदद से आप इस काम को कम समय में पूरा कर सकते हैं। एक अच्छा  प्रोफेशनल कंटेंट राइटर आज के समय में महीने का 30 हजार रुपए से ज्यादा कमा सकता है।

Content Creation

Content Creation शब्द का अर्थ होता है, किसी भी प्लेटफार्म के लिए टॉपिक से सम्बंधित कंटेंट बनाना। इस प्रोफेशन को एक Content Creator करता है, Content Creation में हर सोशल मीडिया के लिए काम किया जा सकता है।  कंटेंट क्रिएशन में वीडियो कंटेंट, विसुअल कंटेंट, ब्लॉगर कंटेंट, और Youtube Content के लिए काम किया जा सकता हैं। आज के समय में आप यह सभी काम मोबाइल के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म में 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह कमाई की जा सकती है।

Youtube

जैसा कि हमने आर्टिकल के शुरू में पढ़ा कि अधिकतम मोबाइल यूजर रोजाना का 5 घंटा सोशल प्लेटफार्म पर गुजरता है, उन्ही प्लेटफार्म में से एक है यूट्यूब (Youtube). अगर Youtube पर किसी चैनल पर करोड़ो सब्सक्राइबर मौजूद हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि Youtube यूज करने  वाले लोगो की संख्या करोंडो से ज्यादा होगी। जहाँ पर करोड़ों में यूजर हो वहां पर व्यू लाना भी आसान हो सकता है, लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी है Youtube की टर्म और पालिसी को समझना। अगर आप इन्टरनेट पर सर्च कर रहें है Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye? तो आपके लिए Youtube एक बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है। 

 

यहाँ पर आपको खुद का चैनल बनाना पड़ता है। चैनल बनाने से पहले यह पता कर लें कि Youtube पर ज्यादा सर्च किस टॉपिक पर की जा रही  है। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच टाइम पूरा हो जाता है तब आपका Youtube Channel इनकम के लिए मोनेटाइज कर दिया जाता है और इस तरह से आपकी कमाई शुरू हो जाती है। जानकारी के लिए  बताना चाहेंगे आप यहाँ आप  Adsense के माध्यम से कमाई कर पातें है, इस प्लेटफार्म की मदद से आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing, Mobile Se Paise Kamane का सबसे यूनिक तरीका है, इसके लिए आपके पास Social Media Account, Blog, Youtube Channel होना चाहिए, इसके साथ ही आपके अकाउंट पर अच्छे खासे व्यूअर होने चाहिए। Affiliate Marketing एक प्रोग्राम होता है, जिसे आपको ज्वाइन करना पड़ता है, इस दौरान आपको Term & Policy को पढ़ लेना चाहिए। प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको एक लिंक मिलता है। प्राप्त लिंक को  ब्लॉग या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर, एड कर कर दिया जाता है, अगर कोई यूजर इस लिंक के माध्यम से किसी तरह का प्रोडक्ट खरीदता है तब खरीदारी पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है, इस तरह से आपकी कमाई होती है।  Affiliate Marketing से प्रतिमाह लाख रुपए तक कमाएं जा सकते हैं।

Facebook Se Piase Kaise Kamaye

नई जनरेशन के लोग फेसबुक का उपयोग पोस्ट, ग्रुप ज्वाइन, चैटिंग, के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook Se Paise Kamaye जा सकते हैं? अब आपका सवाल होगा Facebook Se Piase Kaise Kamaye? अगर आप भी फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपका फेसबुक पर professional Account होना जरुरी है। 

 

आप फेसबुक पर पेज बना सकते हैं और यहाँ पर पोस्ट और रील्स अपलोड कर सकते हैं, जब आपके पेज पर 10 हजार फोलोवर और लाइक हो जाते हैं तब आप अपने फेसबुक पेज पर Ads लगा सकते हैं, इसके अलावा आप पेज पर लोगों को सर्विसेज देकर खुद की कमाई कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म से औसतन 1 लाख रुपए महीने कमाए जा सकते हैं।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

जिस तरह से  फेसबुक पर यूजर की संख्या बहुत ज्यादा है उसी तरह Instagram पर भी यूजर की संख्या काफी बढ़ चुकी है, मुख्य रूप से इंस्टाग्राम का उपयोग रील्स देखने और रील बनाने के लिए किया जाता है। यही वजह है कि लोग रील्स बनाकर यहाँ पर आसानी से फोलोवर और व्यूअर को बढ़ा सकते हैं, जब इंस्टाग्राम यूजर के 1000 फोलोवर पूरे हो जाते हैं तब वह अपने अकाउंट का मोनेटाईजेसन करवा सकते हैं। आपके लिए मोबाइल से पैसे कमाने का यह प्लेटफार्म एक आसान जरिया बन सकता है। अगर आप इंस्टाग्राम फोलोवर बढ़ा सकते हैं, तो आप यहाँ से हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

Social Media Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Social Media से पैसे कमाने के अनेकों जरिए मौजूद हैं, जिनमे से कुछ प्लेटफार्म के बारे में आपने इस आर्टिकल में पढ़ लिया है। इसके अलवा आप निम्नलिखित Social Media Platform की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Qoura

Qoura एक सवाल जवाब सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। वैसे तो यह प्लेटफार्म विभिन्न भाषाओँ में उपलब्ध है, लेकिन इसके इंग्लिश भाषा वाले वर्जन पर काफी ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं। आप इसके इंग्लिश वर्जन पर Spaces बना सकते हैं, यहाँ पर स्पेसेस बनाने के बाद आपको पोस्ट करना होता है, जब आपके स्पेस के फोलोवर बढ़ जाते हैं तब आपके अकाउंट में इनकम का टैब एक्टिव कर दिया जाता है इस तरह से आपकी कमाई शुरू हो जाती है। यहाँ पर लगभग 10 डॉलर इनकम होने के बाद आप आपने पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं। इसके अलवा आप स्पेसेस में लोगो को किसी तरह की सर्विसेज देकर पैसे कमा सकते हैं।

Twitter

Twitter से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके अकाउंट पर 1 हजार फोलोवर होने चाहिए। इसके साथ 3 Spaces होस्ट किया होना चाहिए। इसके बाद आपका ट्विटर अकाउंट Monetize हो सकता है और इस तरह से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

 

Google Se Paise Kaise Kamye

गूगल एक ट्रस्टफुल कंपनी है, इसी वजह से यहाँ से कमाए गए पैसे आसानी से बैंक में लिए जा सकते हैं। अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहाँ पर कुछ स्रोत बताएं गए हैं जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

 

स्रोत 

तरीका 

Admob

Admob के जरिए डाउनलोड की गई एप से इनकम 

Adwords

Ads Click के माध्यम से इनकम की जा सकती है

Google Pay

Google Pay से खरीदारी करने पर Reward और छूट मिलती है इससे इनकम की जा सकती है।

Referral Application Se Paise 

जब किसी एप को मार्किट में लांच किया जाता है तब अपने यूजर को बढ़ने के लिए एप कंपनी Refer and earn जैसे प्रोग्राम लांच करती है। कुछ कंपनियों द्वारा यह Referral Program लाइफ टाइम के लिए होता है जबकि कुछ कंपनियां एप शेयरिंग के हिसाब से ही पैसे देती हैं। अगर आप इस तरह की एप के बारे में नहीं जानते तो नीचे इन एप की लिस्ट को देख सकते हैं।

 

App Name

Refrel Bonus

Navi

1600 /- रुपए 

Gromo App

1150 /- रुपए

Angel One

500 /- रुपए

Groww

300 /- रुपए

GlowRoad

300 /- रुपए

Winzo Gold

100 /- रुपए

Vision 11

100 /- रुपए

Google Pay

201 /- रुपए

Rush

500 /- रुपए

Photography

अगर आपको शुरू से ही फोटोग्राफी का शौक है, और आप इन्टरनेट पर कमाई का जरिया ढूंढ रहें है तो आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, लेकिन अब सवाल उठता कि Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye. अगर आप फोटोग्राफी करके पैसे कमाना चाहते हैं तब आपके पास एक हाई डेफिनेशन कैमरे वाला स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसकी मदद से आप यूनिक फोटो खीच सकें। आप अपनी खिंची फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आप अपने फोटो को कहाँ बेच सकते हैं?, इसके लिए आगे पढ़ें।

  • न्यूज़ कंपनी को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • खुद की फोटो सेलिंग वेबसाइट से फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • खुद का फोटो स्टडियो से फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • Image Bazar (Photo Selling Website) पर इमेज बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Dropshipping

इस सर्विस में किसी कंपनी से सामान खरीदकर उसे अधिक कीमत पर बेचा जाता है। ख़रीदे गए सामान को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बेचा जा सकता है। कई बार अन्य लोकेशन से खरीदे गए सामान की कीमत ज्यादा होती है। जिसे  दूसरे जगह बेचने में काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। इस लाइन में हर महीने लाखो रुपए कमाएं जा सकते हैं।

Dropsevicing

इस सर्विस में ग्राहक और वर्कर के बीच काम किया जाता है। मतलब अगर किसी वर्कर को ग्राहक चाहिए और ग्राहक को वर्कर चाहिए तो आप इन दोनों को एकदूसरे के लिए फैसिलिटी देकर, मोटा कमीशन बना सकते हैं। आप महँगी सर्विसेस देकर Dropservicing से अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस सर्विस में आप प्रतिमाह 1 लाख रुपए तक कमाया जा सकता है।

1 thought on “Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment